बौखलाई ममता ने दी धमकी “मैं 1 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजूँगी”

1289

Aagaz India News: पश्चिम बंगाल में कई बड़े चिटफंड घोटाले किये गए थे और इन्ही घोटालों में कई तृणमूल नेता आज भी जेल में है, जिसमे ममता बनर्जी का दाहिना हाथ माने जाने वाला सुदीप बंदोपाध्याय भी है जो कई महीनो से जेल में है।

अब सीबीआई नारदा चिटफंड घोटालों की जांच कर रही है और तृणमूल के कई नेता और ममता बनर्जी के करीबी गिरफ़्तारी होने के आखिरी कगार पर है इसी बीच ममता बनर्जी ने धमकी भी दे दी है, उसके पहले देखें पत्रकार मानक गुप्ता ने क्या रिपोर्टिंग की है

.

ममता बनर्जी सीबीआई जांच से इतना बौखला गयी है की ममता बनर्जी ने धमकी तक दे दी है की अगर 1 भी तृणमूल नेता को नारदा घोटाले में सीबीआई ने छुवा तो वो 1 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलग अलग केस में फंसाकर जेल भेज देगी

आप हमारे देश की एक मुख्यमंत्री की भाषा देख सकते है हम तो घोटाले करेंगे, और तुमने घोटाले की जांच की और हमारे लोगों को पकड़ा तो तुम्हारे लाखों लोगों को जेल में ठूस देंगे

बता दें की ममता बनर्जी बेहद घबराई हुई है, चूँकि कई बड़े नेताओं पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है, और किसी नेता ने ममता बनर्जी का नाम ले लिया तो नरेंद्र मोदी मैडम को छोड़ेंगे नहीं