मोदी जी जब पिछले दिन रोड शो में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाने से पहले अपने रूठे हुए नेता का हाथ पकड़कर उनकी नाराज़गी दूर कर दी थी और भारी भीड़ में दूर खड़े होने के बावजूद उनके ख़ुद पास गए थे। मोदी जी भले ही देश के पीएम हों लेकिन उनकी सादगी की ये बातें हर किसी का मन मोह लेती हैं, उधर दूसरी तरफ़ राहुल गांधी दो साल में दो बार अपने पिता जी राजीव गांधी की प्रतिमा के पास से गुज़रे लेकिन प्रणाम करना या रुकना तो दूर एक बार उस तरफ़ नज़र उठाकर देखा भी नहीं ।
बता दें कि आज के रोड शो में जब मोदी जी का रोड शो जब बनारस के तेलियाबाग़ चौराहे से गुजर रहा था तब लोग उस समय यह देख कर चकित हो गए की एक ऊपर मकान में खड़े अकेले बच्चे का भी मोदी ने हाथ हिला कर अभिवादन कर दिया। इस सादगी को देखकर लोगो ने कहा की इसे कहते है नेता, बस यही वजह काफी है मोदी और भाजपा को जिताने के लिये।
इतनी भीड़, इतनी व्यस्तता के बीच एक छोटे बच्चे का अभिवादन स्वीकार करके मोदी जी ने सचमुच दिल जीत लिया। देखें ये क्लिप जो आज के रोड शो की एक चोटी सी झलक है।
.देखेंः हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं पीएम मोदी। (दिनेश मिश्र, NBT) #modiinvaranasi #StatePolls pic.twitter.com/J33a4QUT30
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) March 5, 2017