अखिलेश का काम बोलता है : जहाँ 13 साल की बच्ची के साथ रेप को हंसी में झुठलाया जाता है

News Editor
3 Min Read

जुलाई 2016 नेशनल हाइवे 91 पर एक परिवार अपने रिश्तेदार की बरसी से होकर वापस आ रहा होता है । दिल्ली से करीब 65 km दूर अचानक गाड़ी से कुछ टकराने की आवाज आती है । गाड़ी रुकते ही करीब आधा दर्जन बदमाश गाड़ी को घेर कर करीब 50 मीटर अंदर ले जाने के बाद उस परिवार से लूटपाट करते है। उस परिवार के साथ एक महिला व् एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ 3 घण्टे गैंगरेप करते है।

जिस डायल 100 UP CM दम भरते नहीं थक रहे उस डायल 100 पर 20 बार फ़ोन मिलाने के बाद परिवार ने अपने परिचित को घटना की जानकारी दी परिचित के पहुचने पर लहूलुहान बच्ची व् उस महिला को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर जाया गया।

परिवार की मुसीबत यहाँ भी ख़त्म नहीं हुई हस्पताल के डॉक्टर बच्ची के लहूलुहान होने के बाद भी पीड़ित महिला व् उसकी बच्ची से बदतमीजी से पेश आया व् उन पर झूठ बोलने के इलजाम लगाने लगा ।

अगले पेज़ पर जाएँ और आगे पढ़ें। GO TO PAGE 2
[xyz-ihs snippet=”adsese-350″]

Share This Article