Ayushman Mitra Bharti 2018-2019 Recruitment Online Application Form

1129

भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के के अंतर्गत आयुष्मान मित्र भर्ती करने जा रही है। आयुष्मान भारत मित्र भर्ती जल्दी ही शुरू होने वाली हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का स्वस्थ्य बीमा दिया जायेगा | इस योजना का लाभ भारत 10 करोड़ गरीब परिवारों को दिया जाएगा| राष्ट्रीय बीमा योजना पहले 1 लाख की राशि मदद के तौर पर जाती थी लेकिन अब राशि को 5 लाख कर दिया गया है|आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने में किसी कोई दिक्कत ना आये तो उसके लिए सरकार ने सरकारी व निजी अस्पतालों में “आयुष्मान मित्र” सीधे भर्ती करने की घोषणा की है।

भारत के प्रधानमंत्री नें देश के बेरोज़गार युवाओं के हित में एक नयी योजना की शुरूवात की है जिसके तहत बेरोज़गार युवा नौकरी पा सकेंगे इस योजना का नाम आयुष्मान मित्र रखा गया है आयुष्मान मित्र योजना “आयुष्मान भारत योजना” का ही एक हिस्सा है हमने इस पोस्ट में आयुष्मान मित्र भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी को आपसे सांझा करी है, बता दें कि इस योजना के तहत 15000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा जो कोई भी इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहता होगा उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इस भर्ती के माध्यम से लगने वाले आयुष्मान मित्रों के नियुक्ति काल सेंटर, बीमा कंपनियों, रिसर्च सेंटर सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में की जाएगी।

इस योजना से देशभर के 20 हजार अस्पताल जुड़ेंगे और 20 हजार आयुष्मान मित्र इस वर्ष में तैनात कर दिए जाएंगे आयुष्मान मित्रों को हर लाभार्थी पर 50 रु. इंसेंटिव भी मिलेगा

Under Indian Government scheme all states of india including Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, Rajasthan, Haryana, Jharkahand, Maharashtra, Gujarat, Karnataka, Manipur etc candidates can apply for this.

आयुषमान मित्र पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह उम्मीद की जाती है कि संबंधित विभाग ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा।

Ayushman Mitra Bharti 2018-2019
Recruitment Online Application Form
आयुष्मान मित्र योजना “आयुष्मान भारत योजना”
WWW.AAGAZINDIA.COM/JOB
पदआयुशैक्षणिक योग्यता
वॉर्ड बॉय18 से 40 वर्ष12वीं + कम्प्युटर ज्ञान
एम्बुलेंस ड्राइवर18 से 40 वर्ष12वीं + कम्प्युटर ज्ञान + चालक लाइसेन्स
हेलपर18 से 40 वर्ष12वीं + कम्प्युटर ज्ञान
स्टाफ नर्स18 से 40 वर्ष12वीं + कम्प्युटर ज्ञान + GNM/BSC नर्सिंग
पराचिकित्सा स्टाफ इन्षुरेन्स(insurance) एजेंट18 से 40 वर्ष12वीं + कम्प्युटर ज्ञान
आयुष्मान मित्र लाभार्थी से जुड़े काम
  • आयुष्मान मित्र को आयुष्मान भारत पोर्टल की जानकारी हासिल करनी होगी।
  • मरीजों को लाभ देने के लिए तैयार हो रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा।
  • क्यूआर कोड के अनुसार लाभार्थी के पहचान पत्र की सत्यता भी जांचनी होगी।
  • जिस अस्पताल में मरीज का इलाज होना है उसे जानकारी देनी होगी।
  • मरीज डिस्चार्ज होने के बाद जानकारी स्टेट एजेंसी को देनी होगी।
आयुष्मान मित्र लाभार्थी की प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया
  • प्रत्येक जिले से एक व्यक्ति का चयन किया जाएगा और उसे आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये लोग पूरे देश के केंद्रों में प्रधान मंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अन्य आवेदकों को प्रशिक्षित करेंगे।
  • प्रशिक्षण के समाप्त होने के बाद, प्रत्येक आवेदकों को भारत सरकार द्वारा आयोजित एक चयन परीक्षा देना होगा जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा जिसमे चयनित लाभार्थी का ही चुना जाएगा।
  • चयनित आवेदकों को आयुष्मान मित्र बनने की योग्यता का प्रमाण-पत्र मिलेगा।
  • जिसके बाद राज्यों में जरूरत के अनुसार आवेदकों तैनाती की जाएगी।
  • सरकारी अस्पताल में तैनात हर लाभार्थी पर 50 रुपए इंसेंटिव भी मिलेगा।
आयुष्मान मित्र से जुडने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
  • आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना होगा CLICK HERE
  • अब आपके सामने आयुष्मान मित्र भर्ती 2018 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस आवेदन फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई हो उसे सही-सही भरें और सुनिशित कर ले की पूछे गए सारे कागजात जैसे की 10वीं+12वीं+आधार कार्ड+और अन्य मांगे गए सारे दस्तावेज आप के पास उपलब्ध हों और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है, आपको SMS/EMAIL के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here