आज़म खान ने दी धमकी कहा अगर विरोधियों ने तोड़ी जौहर यूनिवर्सिटी तो रामपुर की सड़कों पर बहेगा खून ही खून

1677

.Aagaz India News: यूपी में अखिलेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने यूपी विधानसभा में इस हार मान ली है और उन्होंने मीडिया से धमकी भरे लहजे में कहा कि “जिस तरह से विरोधी पार्टियाँ जौहर यूनिवर्सिटी घोटाले के आरोप लगाकर घेर रही हैं यूपी में विरोधी सरकार आने पर अगर किसी ने भी जौहर यूनिवर्सिटी को तोड़ने की कोशिस की तो रामपुर की सड़कों पर खून ही खून बहेगा।”

आज़म की सीधी धमकी भाजपा के लिए ही थी हालाँकि उन्होंने भाजपा का नाम नहीं लिया मगर उन्हें अब विश्वास हो गया है कि अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है और जिस तरह से मोदी जी अपनी रैलियों में कहते है कि भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी उसी डर से आज़म खान ने ऐसा व्यान दिया है।