[xyz-ihs snippet=”adsense”]जिस पर उन्होंने यह बात कही की भाजपा को वोट दे देना लेकिन बसपा को वोट मत भाजपा फिर भी मुसलमानों को लेकर कुछ बेहतर सोच सकती है पर बसपा नही,
जब आजम खान ने ये बात कही तो पूरी सभा में सन्नाटा छा गया यहाँ तक की आजम खान सभा को बिच में ही छोडकर चल पड़े, जिस समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वो सभा करने पहुचे थे
उसके होश उड़ गए बाद में प्रत्याशी ने आजम खान के सामने हाथ जोड़ लिया तब आजम फिर मंच पर पहुंचे और सभा पूरी की
कुल मिलाकर ये लगभग साफ़ है की, यूपी 2017 में बीजेपी बहुत बड़े अंतर से जीतने वाली है
और 2014 में 80 में 73 सीट लाने वाली बीजेपी इस बार 2017 में 300 भी पार कर जाये तो बड़ी बात नहीं होगी।