शर्मनाक विडियो: कथा सुनाने के बहाने ललितानंद बाबा ने किया दो बच्‍चों की मां से रेप

2380

.

बलात्कार के बाद उसने कहा कि वे उसके पति-बच्चों को मरवा सकता है, इसीलिए चुप रहे। महिला का आरोप है कि करीब 2-3 माह बाद ही आरोपी ने महिला के पति से नाता तुड़वाकर पति को घर से बाहर निकलवा दिया। आरोप है कि ललितानंद उसी के घर में रहने लगा। इस दौरान शराब पीकर उसने महिला से कई बार बलात्कार किया।

इस दौरान वे उसकी पिटाई भी करता रहा। उसके करीब 10 लाख रुपए के जेवर रुपए भी हड़प लिए। करीब एक माह पहले ललितानंद गायब हो गया। शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी आशा रानी ने बताया कि आरोपी का जो पता बताया गया था, वे वहां नहीं मिला। उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।