बदलाव ला रहा उत्तर प्रदेश, कौन होगा अपने प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री

News Editor
1 Min Read

उत्तर प्रदेश: पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, और चुनाव आते ही लोगों में नए सरकार की चर्चा शुरू हो जाती है जैसे किसकी सरकार बनेगी और कौन होगा अपने प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री।

भाजपा को छोड़ सभी अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और भाजपा किसको मुख्यमंत्री बनाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो सका है

बदलाव ला रहा उत्तर प्रदेश, भाजपा ला रहा उत्तर प्रदेश ये लाइन इन दिनों फेस्बूक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी ज़ोरों से चल रही है मानों उत्तर प्रदेश की जनता ने अब भाजपा को लाने का मन बना ही लिया हैं अभी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में चुनाव होने बाकी हैं जो उत्तर प्रदेश के भविष्य का फैसला करेंगी।

[xyz-ihs snippet=”adsense”]

 

Share This Article