यूनिवर्सिटी में पढ़ाया “लक्ष्मण सीता के थे अवैध संबंध”, भगवान् राम को बताया काल्पनिक

2199

नोट : हम भगवान् राम और माता सीता के बारे में ऐसी चीजे सुनना भी गवारा नहीं समझते
पर फिर भी बहुत मज़बूरी में आपके सामने ये पोस्ट डालना पड़ रहा है, क्योंकि हिन्दुओ को जागरूक होना ही होगा, वो जागरूक नहीं है इसलिए ये कांग्रेस और वामपंथी है

2004 में अटल बिहारी वाजपेयी से सोनिया गाँधी को सत्ता मिली, प्रधानमंत्री भले मनमोहन था पर
असल सत्ता सोनिया गाँधी के पास ही थी, इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य जज भी ईसाई को बनाया, नाम था के जी बालाकृष्णन

इन लोगों ने राम सेतु तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया की, राम तो थे ही नहीं, ये काल्पनिक पात्र है
पर अब जो हम आपको इन घिनोने लोगों का कारनामा बताने जा रहे है
वो तो कम ही लोगों को पता होगा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 2004 के बाद से पढ़ाया जा रहा था की, “सीता तो रावण की बेटी थी, लक्ष्मण और सीता के अवैध सम्बन्ध थे, हनुमान रात को दूसरों के कमरों में झांकता था”

जिस महिला का हम आपको विडियो दिखा रहे है, ये सुप्रीम कोर्ट की प्रसिद्द वकील मोनिका अरोड़ा हैं, कृपया ध्यान से सुनें

.

कांग्रेस के समय दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा था “सीता के थे लक्ष्मण से अवैध सम्बन्ध” pic.twitter.com/idSK7oV8SF
— Fatima Arya (@XMuslimFatima) February 14, 2017

जब हिन्दू कोर्ट गए, तो सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया, वहां भी तो ईसाई जज बैठा था
कांग्रेस युवा पीढ़ी को ऐसा घिनोना पाठ पढ़ा रही थी , और ये सब ईसाई मिशिनरियों के इशारे पर किया जा रहा था, सोनिया गाँधी समूल हिन्दू धर्म के नाश में लगी हुई थी

इसी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक टीचर है जिसका नाम है उपिंदर सिंह, ये मनमोहन सिंह की बेटी है, इसने भी भगवान राम और सीता पर अभद्र किताब लिखी थी

और ये भी न भूलिये की, 2012 आते आते सोनिया गाँधी, सांप्रदायिक अधिनियम बिल, नामक एक बिल भी ला रही थी, जिसमे हिन्दुओ को दंगाई घोषित करने का प्रावधान था, हिन्दू महिला का बलात्कार, बलात्कार ही नहीं माने जाना वाला था

साथ ही साथ ये लोग तो दुनिया को बता रहे थे की “हिन्दू आतंकवाद” भी होता है
इस कांग्रेस के बारे में पुरे देश को जागरूक करना हम सबका ही कर्तव्य है, दैनिक भारत तो कोशिश कर रहा है, आप भी शेयर करें तो हम आभारी रहेंगे