वाराणसी : जनपद वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत भिखारीपुर तिराहे पर आज दिनांक 13 अप्रैल 2020 को उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ के अगुवाई में लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करते हुए बिना किसी कारण घूमते हुए 16 दुपहिया वाहनों का चालान और 1 दुपहिया वाहन को सीज किया गया आज पूरी करवाई में 32000 रुपये की राजस्व वसूली की गई। सीज हुए वाहन की संख्या UP65 DR 1356 सुपर स्प्लेंडर है।
वहीं एक ऐसा व्यक्ति भी पकड़ में आया जो गाड़ी पे फर्जी तरीके से क्राइम ब्रांच लिखवा कर घूम रहा था, जिसपे कारवाई करते हुए उसका चालान किया गया एवं स्टिकर उखड़वाया गया।
उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ से आगाज़ इंडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कई लोग बिना किसी वजह से लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं। उप निरीक्षक सुनील कुमार गौड़ ने जनता से आग्रह किया कि लोग अपने घरों में रहें और आवश्यकता हो तभी अपने घरों से बाहर निकलें।
बहुत ही सुंदर आगाज़ इंडिया न्यूज़ चैनल है औरबहुत ही अच्छा लग रहा इनका न्यूज़ देखने मे ।धन्यवाद आप सभी लोगो को 👏👏🙏