बॉलीवुड और बिकाऊ मीडिया पर काशी के युवाओं का गुस्सा, बैनर दिखाकर किया विरोध

2251
asifa case, asifa rape case, protest for justice, varanasi news, uttar pradesh news, vipin kumar shukla varanasi, pushkar sharma varanasi, mangl mishra varanasi, shubham dwiwedi varanasi

Aagaz India News: असिफ़ा मामले में पूरे देश के युवा एकजुट होकर सोशल मीडिया पर मासूम बच्ची के बलात्कारियों को इंसाफ दिलाने के लिए तरह तरह के पोस्ट कर रहे हैं लेकिन वही इस मामले मे सोशल मीडिया पर कहीं-कहीं अलग विचारधारणा देखने को मिल रही है,जिसमे हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है और कहीं तो यह भी देखा गया की लोग हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति तक कर रहे हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी(काशी) में युवाओं का गुस्सा बॉलीवुड और बिकाऊ मीडिया पर दिखा जिसमें विपिन कुमार शुक्ल, पुष्कर शर्मा, मंगल मिश्रा, शुभम द्विवेदी आदि ने बैनर के माध्यम से विरोध प्रकट किया इनका मानना है की बॉलीवुड और कुछ बिकाऊ मीडिया देश में हो रही घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और न्याय के नाम पर जाति और धर्म के नाम पर गंदा खेल खेल रहीं है।

ज्ञात हो की कठुआ में आठ साल की नाबालिग लड़की से साथ बर्बर सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर दी गई थी जिस मामले में 9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस के आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है खास बात है कि कठुआ में बच्ची के साथ हुए रेप के मामले ने तुल पकड़ लिया है, इस मामले में जम्मू में वकील सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर ही उन्होंने शुक्रवार को जम्मू बंद बुलाया है।