मोदी नहीं आया तो जल्द ही यूपी में हिन्दुओ को पढ़नी पड़ जायेगी नमाज

4602

उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले है, और जैसे सभी सेक्युलर पार्टियों का केवल 1 ही मुद्दा बचा हो
वो है “रोको मोदी को रोको”

बसपा हो या सपा कांग्रेस का गठबंधन
ये चुनाव केवल मोदी को ही रोकने के लिए लड़ रहे है, ये लोग मुसलमानो के मन में डर भरकर वोट पाना चाहते है

सपा के कहना है की मुस्लमान उसे वोट करे वरना मोदी आ जायेगा
वहीँ मायावती तो रोज प्रेस कांफ्रेंस कर यही कह रही है की, “मुस्लमान सिर्फ हमे वोट करो वरना बीजेपी को फायदा होगा यानि मोदी आ जायेगा”

बीते दिनों बसपा के एक मुस्लिम नेता ने मुसलमानो की सभा मेरठ में की
इस नेता का नाम है हाजी याकूब कुरैशी
इसने सभा में कहा की, बीजेपी को आने से रोको मुसलमानो वरना बीजेपी तुमको रोजा नहीं रखने देगी, बीजेपी आ गयी तो नमाज पढ़नी भी बंद हो जाएगी।

.
अब इन लोगों के इन बयानों को सुनकर हिन्दू भी एकजुट होने लगे, अब हिन्दुओ ने भी देखें क्या कहना शुरू कर दिया
यानि अगर मुसलमान सिर्फ अपने मतलब को ध्यान में रखकर वोट देंगे, तो हिन्दुओ को भी अपनी भलाई को ही
ध्यान में रखकर वोट देना चाहिए
वैसे भी हाजी याकूब कुरैशी जैसे लोग विधानसभा में पहुंचे तो ये हिन्दुओ के लिए काम करेंगे
ऐसा सोचना भी मूर्खता ही है