नेता पर जूता उछाला जाये तो अपराध : सैनिक को पत्थर मारकर घायल करना अभिव्यक्ति की आज़ादी

News Editor
3 Min Read

1947 के बाद से कांग्रेस देश की सत्ता पर लगभग 60 साल रही, और भारत में आज जितनी भी समस्या है
उसके लिए मुख्य रूप से कांग्रेस ही जिम्मेदार है चीन हमारे साथ ही आज़ाद हुआ था, पर आज चीन किस शिखर पर है ये आप भली भाँती जानते है चीन दुनिया की फैक्ट्री है, खैर

कांग्रेस की जो मानसिकता है वो हमेशा से दोगलेपन से भरपूर रही है और इसी दोगली मानसिकता के कारण भारत का इतना नाश हुआ है, की आज हमारे देश में कश्मीर से लेकर केरल और दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक इतनी समस्या है, साथ ही साथ उत्तर पूर्व से तो कांग्रेस ने हिन्दुओ को साफ़ ही कर दिया है

[xyz-ihs snippet=”adsense”]

कांग्रेस खुद को सेक्युलर कहती है, पर असल में कांग्रेस एक घोर इस्लामिक संगठन है जो हमेशा से ही तुष्टिकरण की नीति पर चली है, हिन्दुओ पर टैक्स लगाकर मुस्लिमो को सब्सिडी देना, ये कांग्रेस की ही कला है, हिन्दुओ को इन्होंने सदा से लूटा है, मंदिरों पर टैक्स लगाकर मदरसों और चर्च को देना ये भी कांग्रेस की ही कला है

कांग्रेस की मानसिकता का एक और उदाहरण देखिये, कांग्रेस के नेताओं पर 2014 से पहले कई बार जूते फेंके और उछाले गए, राहुल गाँधी हो, मनमोहन सिंह हो, चिदंबरम हो, कपिल सिब्बल हो और हर बार जूता उछालने वाला शख्स जेल गया है, यानि नेता पर जूता उछालोगे तो जेल होगी
पर इसी कांग्रेस को देखिये
हमारे सैनिको को पत्थर से मारते है, कश्मीरी जिहादी, सेना प्रमुख कहते है अब इनके खिलाफ कारवाही करेंगे, तो कांग्रेस उन जिहादियों को निर्दोष युवक बता देती है, पत्थर फेंकने को अभिव्यक्ति की आज़ादी बता देती है, पत्थरबाजों को मासूम तक बता दिया जाता है, उन्हें छोटे बच्चे बताती है कांग्रेस।

ये है कांग्रेस की विचारधारा और उसकी मानसिकता, और कांग्रेस का सफाया मसलन इस मानसिकता का, तुष्टिकरण का सफाया इस देश से होना जरुरी है, वरना ये लोग देश को ही साफ़ कर देंगे

What actually congress wants ? If anyone through shoes to any politician than they will be jailed but when someone beats our army why they don’t say

Share This Article