अल्लाह नहीं है नरेंद्र मोदी- 2019 में हम सब पार्टी एकजुट होकर मोदी को हरा देंगे : दिग्विजय सिंह

7437

कृपया इस वीडियो को बच्चो के सामने न देखे,लड़की ने पार की अश्लीलता की हद.

कांग्रेस और उसके नेताओं ने अब स्वीकार कर लिया है की, 2019 में कांग्रेस नरेंद्र मोदी को किसी भी प्रकार अकेले रोक सके, ऐसी औकात कांग्रेस की नहीं है अब अपने बुते कांग्रेस नरेंद्र मोदी का बाल भी नहीं बांका कर सकती

और कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं ने ये बात पिछले 2 दिनों में कही कल कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने ये बात कही, और कहा की “सभी सेक्युलर ताकतों को हम साथ लेंगे और तभी नरेंद्र मोदी को रोका जा सकेगा” मणिशंकर अय्यर ने बड़बोलेपन में ये भी कह दिया की, हम सभी साथ हो जायेंगे तो मोदी का न नाम बचेगा और न ही निशान

मणिशंकर अय्यर के बाद अब आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी यही बात कही दिग्विजय सिंह ने आज कहा की,

“नरेंद्र मोदी कोई अल्लाह नहीं है की उनको हराया नहीं जा सकता, अब हम सभी पार्टियों को एकसाथ जोड़ेंगे और सभी को साथ लेकर महागठबंधन करेंगे, और 2019 में नरेंद्र मोदी को हम सभी मिलकर जरूर हरा देंगे और बुरी तरह हरा देंगे”

वैसे कांग्रेस और अन्य सेक्युलर दलों के पास अब कोई चारा है भी नहीं क्योंकि मोदी की बीजेपी से लड़ पाना किसी भी सेक्युलर पार्टी के बस की बात रही ही नहीं और इसका सबसे बड़ा कारण ये है की, भारत में हिन्दू समाज एकजुट हो रहा है, और वो जातिवाद भी छोड़ रहा है, और नरेंद्र मोदी के पीछे मजबूती से खड़ा है!