कछवा पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से चार शातिर बदमाश पकडे़ गये

1198

AAGAZ INDIA NEWS: रिपोर्ट कृष्ण चन्द्र शुक्ल-कछवा थाना अंतर्गत जमुआ बाजार के कोहडिया में अंतप्रांतीय गिरोह के चार शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड के दौरान पकड़े गए व उनके पास से एक अदत रिवाल्वर 32 बोर एक अदत तमंचा 315 बोर व दो अदर्त जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर में टप्पूबाजी के ₹16200 नगद व नकली नोटों की गड्डी में सात विभिन्न बैंकों के एटीएम और डेबिट कार्ड तथा एक अदत चार पहिया अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त 1) आनंद कुमार सिंह गोरखपुर 2) विकास पटवा वलसाड गुजरात 3) मनोज मौर्य वलसाड गुजरात 4) अमित मिश्रा दीदारगंज जिला आजमगढ़ आरोपीयो को पुलिस ने 9/10/2018 को सायं काल गुप्त सूचना के आधार पर बनारस से कछवा की तरफ आ रहे उक्त चार पहिया गाड़ी को कोहडिया बॉर्डर पर रोकने के प्रयास के समय गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया पुलिस पार्टी द्वारा अपने को बचाते हुए जाम में जोखिम में डालकर उक्त वाहन को और उसमें बैठे चार व्यक्तियों को पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों पर 249/18 धारा 307/411/420 भा0द0वि़ 0मु0अ0सँ0 250/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तारी बरामदगी पुलिस टीम SHO विजय प्रताप सिंह थाना कछवा ,धनंजय कुमार पांडे चौकी जमुआ,श्याम जी यादव उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ,शिवप्रताप यादव चौकी जमुआ एवं विशाल सिंह थाना कछवा द्वारा बदमाशों की पकड़ हुई।

kachwa police ne pakde 4 shatir chor

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here