मैंने अपनी पूरी जिंदगी में केजरीवाल से बड़ा झूठा इंसान नहीं देखा : डॉ. सुभाष चंद्रा

1422

New Delhi: ज़ी ग्रुप के मालिक डॉ. सुभाष चंद्रा ने अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आज कई बड़े खुलासे किये है, और डॉ. सुभाष चंद्रा ने इन दोनों के बारे में बहुत सारी बातें भी बताई है

हम एक एक करके आपको सब बताते है की डॉ. सुभाष चंद्रा ने क्या कहा

डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया की मनीष सिसोदिया 2002 में ज़ी न्यूज़ में एक रिपोर्टर के रूप में काम करता था
वो अरविन्द केजरीवाल के संपर्क में आया और फिर
केजरीवाल मेरे पास मिलने के लिए आया

Manish Sisodia was a reporter with Zee in 2002. Arvind asked me to let Manish help him for few years in Poorna Swaraj Abhiyan
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) February 1, 2017

केजरीवाल ने मुझसे मदद मांगी, ये लोग मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम शुरू करने की बात कर रहे थे
मैंने सालों तक इन लोगों की मुहीम में मदद की

डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया की मनीष सिसोदिया में मुझसे कहा था की, “मैं जा रहा हूँ, अगर मैं कामयाब नहीं हुआ तो मैं आपके पास वापस आ जाऊंगा”
डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया की सिसोदिया को भरोसा नहीं था की ये कामयाब हो सकेगा, इसलिए ये पहले से वापस आने तक की बात कर चूका था, पर 2013 में ये मेरे पास फाइनल सेटेलमेंट (तनख्वाह इत्यादि) के लिए आया

डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा की, “मेरी उम्र 66 साल हो चुकी है, और मैं आपसे कह सकता हूँ की मैंने अपनी 66 साल की जिंदगी में अरविन्द केजरीवाल जैसा झूठा इंसान नहीं देखा”

.
I helped Arvind for many year and I can say that he is the biggest liar I have seen in my entire 66 years. He can go to any extent pic.twitter.com/PMwHqRnmAh
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) February 1, 2017

डॉ. सुभाष चंद्रा ने ये भी कहा की, “अरविन्द केजरीवाल ने अभी तक अपना असली रंग नहीं दिखाया
ये एक ऐसा इंसान है जो अभी और गिरेगा, ये अपने मतलब के लिए किसी भी हद तक जा सकता है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here