इतना भ्रष्ट हो गए केजरीवाल की मोदी को दे दी धमकी और कर रहे जिहादियों का समर्थन

2438

.आपने शायद ही आजतक किसी मुख्यमंत्री को भारत के खिलाफ और भारत से कश्मीर को तोड़ने वाले वामपंथियों और जिहादियों का समर्थन करते हुए सुना होगा लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ना सिर्फ भारत विरोधी ताकतों का समर्थन बल्कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा हुआ ये था की पिछले दिनों दर्जनों वामपंथियों और जिहादियों ने दिल्ली के रामजस कॉलेज में कश्मीर को तोड़ने वाले नारे लगाए जिसके बाद ABVP छात्रों और वामपंथी जिहादियों के बीच झड़प हो गयी जिसके बाद मीडिया ने ABVP को गुंडा बता दिया बाद में खुलासा हुआ की हमला तो पहले वामपंथी जिहादियों ने शुरू किया था वो भी भारत के खिलाफ नारे लगाने के बाद अब अरविन्द केजरीवाल 12 दिनों बाद जब बेंगलुरु से दिल्ली लौटे तो पुरानी राजनीति पर आते हुए केजरीवाल ने अब सीधे प्रधानमंत्री को धमकी दे डाली अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देते हुए कहा कि अब अगर मोदी ऐसे ही छात्रों से पंगा लेता रहा तो अब हम चुप नहीं बैठेंगे और छात्रों को लेकर उठ खड़े होंगे और नरेन्द्र मोदी और उसकी सरकार को बर्बादी तक लेकर जाएंगे और मोदी को बर्बाद कर देंगे।

केजरीवाल के ये भाषा भले ही किसी मुख्यमंत्री की ना हो पर ये भी सच है कि केजरीवाल तो अपने लोगों को भी गालियाँ देता है तो प्रधानमंत्री का क्या सम्मान करेगा यहाँ अधिक शर्मनाक चीज ये है की प्रधानमंत्री के खिलाफ राजनीति करने के लिए केजरीवाल भारत के खिलाफ नारे लगाने वाले देश के गद्दारों के साथ खड़े हो गए हैं।