ऑक्सीजन के लिए जल्द ही आत्मनिर्भर बन जाएगा बरेका का केंद्रीय अस्पताल, लगेगा 610 एलपीएम का प्लांट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : CHIEF EDITOR

वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना,महाप्रबंधक अंजली गोयल के नेतृत्व में कोरोना को मात देने के लिए केंद्रीय अस्पताल बरेका में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार जुटा है। अस्पताल में जल्द ही 610 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का इन्स्टालेशन का काम शुरू होगा। इससे प्लांट 105 बेडों पर मरीजों को ऑक्सीजन देने लगेगा। इस प्लांट के लगने से कोविड मरीज़ राहत की साँस ले सकेंगे।

जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग से, 105 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल बरेका में सीएसआर के माध्यम से 610 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापना के लिए कानपुर स्थित शुभम गोल्डी मसाला कंपनी ने रु 88 लाख की पेशकश की है। ऑक्सीजन प्लांट आपूर्तिकर्ता मेसर्स समिट्स हाईग्रोनिक्स प्रा.लिमिटेड, कोयम्बटूर, तमिलनाडु है एवं प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक इलेक्ट्रिकल और सिविल कार्य भारत रेल इंजन कारखाना में लोको निर्माण करने वाले कुशल अनुभवी इंजीनियरों व टेक्निकल टीम द्वारा किया जाएगा।

बरेका कोरोना से लड़ने के लिए सभी तरह के उपाए कर रहा है। दवा, बेड, ऑनलाइन परामर्श, कोविड के दवाओं की किट, सेनिटाइज़ेशन, होम आइसोलेशन में चिकित्सीय सुविधा ऑक्सीजन समेत मरीजों के इलाज के लिए बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में बेरका चिकित्सीय टीम युद्ध स्तर पर दिन रात प्रयास कर रही है।
महाप्रबंधक का प्रयास है कि केंद्रीय रेल अस्पताल ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर हो जाए, जिससे गंभीर मरीजों को राहत मिलने लगेगी।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार