वाराणसी : रोहनिया पुलिस ने नकली सीमेंट बेचने वालों को पकड़ा, असली बोरी में बेचते थे नकली माल

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

- By : SANJEEV KR TIWARI

वाराणसी : जनपद वाराणसी के रोहनिया पुलिस को कादीपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली की सगहट गांव की एक महिला ने यहाँ एक गोदाम बनवा रखा है एवं उस गोदाम में 3 युवक लोकल सीमेंट को बड़ी और विश्वसनीय कंपनियों की बोरी में पैक कर ग्रामीण इलाकों में अच्छे दामों में बेचते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी भदवर ने पुलिस बल के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की जहां से रोहनिया थाना अंतर्गत शहावाबाद निवासी 3 युवकों को फर्जी सीमेंट से भरी बोरियों के साथ हिरासत में ले लिया गया। मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट की बरामदगी की गई है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि हमने 100 रुपये बोरी बिकने वाली सीमेंट खरीदी। फिर उसे 200 रुपये बोरी बिकने वाली सीमेंट के पैकेट में पैक करके मार्केट में बेंच दिया। फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। गोदाम मालकिन भी पुलिस के पास तीनों अभियुक्तों को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास पहुंची। गोदाम मालकिन की भूमिका की जांच की जा रही है।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार