थाना प्रभारी चौबेपुर ने झुग्गियों में रहने वाले 21 बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, करावाया एडमिशन

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

Tue, 12 Apr 2022 12:22:47 - By : AAKASH TIWARI

वाराणसी : चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने नेक पहल करते हुए झुग्गियों में रहने वाले शिक्षा के प्रति गैर जागरूक परिवार के 21 बच्चों का न सिर्फ स्कूल में एडमिशन कराया बल्कि उन बच्चों के स्कूलों तक नियमित पहुँचने व अन्य चीजों की देखरेख का जिम्मा भी उठाया है। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल के अलावा अन्य जरूरी चीजों को मुहैया कराया और स्कूल में भेजने के लिये परिजनों को भी जागरूक किया और प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रधानाध्यापक को इन बच्चों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा।

वहीं चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने समाज के समृद्ध लोगों से आग्रह भी किया कि आगे आकर अपने आसपास के गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करें और प्रोत्साहित करें। जिन बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा थाना प्रभारी ने उठाया उनमें खुशी, काजल, पायल, आंचल, दीपक, रागिनी, राधिका, शिवानी, रवि, पवन, सोनू, विशाल, मोना, काजल, पिंकी, पूजा, खुशी, गोलू, गुंजा, संतोष, पवन हैं।

पुलिस की नौकरी करते हुए इस तरह के सामाजिक विकास के कार्य में अपनी व्यस्तता के बाद समय निकालना समाज के लिए प्रेरणादायी है। चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी की इस पहल के बाद उनकी प्रशंसा की जा रही है। वहीं हम अपने समस्त सक्षम पाठकों से भी अनुरोध करते हैं की आप भी अपने आसपास के गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करें और प्रोत्साहित करें।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार