वाराणसी : नामी कंपनियों का रैपर लगाकर मिलावटी तेल बनाने वालों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

Fri, 20 May 2022 22:25:44 - By : CHIEF EDITOR

वाराणसी : शुक्रवार को कोतवाली थाना अंतर्गत कतुआपुरा में मिलावटी तेल बनाने की सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच, कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल साव के रिफाइंड व सरसों के तेल की गोदाम में क्राइम ब्रांच ने अचानक छापेमारी कर लाखों का मिलावटी तेल पकड़ा है। उक्त गोदाम में नामी कंपनी फार्च्यून और सोलनी के तेल का नकली ब्रांड रैपर लगाकर मिलावटी तेल तैयार किया जा रहा था। मौके से ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ पुतुल साव पुत्र रामसरन जायसवाल निवासी कतूआपूरा को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया।

टीम को गोदाम से सलोनी कम्पनी के 77 भरे टीन, फार्च्यून रिफाइन के 54 भरे टीन, चावल का तेल 10 भरे टीन, सादा कोल्हू तेल 37 टीन, कुल 178 टिन तेल व 150 खाली टीन बरामद हुए हैं। व्यापारी के पास कोई दस्तावेज़ या लाइसेंस नहीं है। किराए का मकान लेकर आरोपी कतूआपुरा में नामी कंपनीयों के रिफाइंड तेल का नकली रैपर व ढक्कन टिन पर लगाकर चावल के तेल में रंग व स्प्रिट मिलाकर पैकिंग करवाकर बाजार में बेचता था। टीम को सलोनी व फार्च्यून कम्पनी के नकली रैपर, ढक्कन व कनस्तर सील करने वाली मशीन, हथौड़ा, पेचकस आदि बरामद हुआ है।

पकड़े गए आरोपी ने कुबुल किया कि वो तेल में मिलावट का काम काफी समय से कर रहा था। छापेमारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय, एसआई बृजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल शक्ति धर पांडेय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल शिव चौधरी, कांस्टेबल संतोष शाह शामिल हैं।

वाराणसी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या

वाराणसी : सार्थक फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल व भोजन का वितरण

मिर्जापुर: विहिम गौ रक्षा संगठन को धारदार बनाने और प्रांतीय अधिवेशन के लिए बुलाई गई बैठक-मनोज प्रजा.

वाराणसी : सराफा कारोबारी को लूटने की कोशिश, सीसीटीवी पर नजर पड़ते ही भाग निकले बदमाश

वाराणसी: रामनगर- पंखे से लटकता मिला युवक का शव, सदमे में परिवार