दो लाख के इनामिया किट्टू गैंग के मनीष सिंह द्वारा पेट्रोल पंप संचालक से मांगी 10 लाख की रंगदारी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : कपसेठी थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप संचालक से मनीष सिंह सोनू के नाम से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से संचालक को फोन काल करके मनीष सिंह सोनू के नाम से रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही है। जिस नंबर से धमकी दी जा रही है वह बाहर की प्रतीत हो रहा है। मनीष लंका थाना के नरोत्तमपुर का निवासी है और उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित है।
पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम कॉल की डिटेल खंगाल रही है। कुछ महीने पहले ही मनीष के साथी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था।
बता दें, नवम्बर 2020 में मोनू चौहान और रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू के एनकाउंटर के बाद से ही मनीष फरार चल रहा है। 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू की पिछले साल जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट में हुए दोहरे हत्याकांड और मिर्जापुर के चुनार में हुए हत्या के मामले में तलाश है। शातिर मनीष सिंह के खिलाफ लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।