वाराणसी : गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग हुआ पार्किंग के लिए शुरु, ये होंगे पार्किंग के शुल्क
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : गुरुवार को मल्टीलेवल पार्किंग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किए जाने के बाद शुक्रवार से गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों की पार्किंग शुरू हो गई है। यह वाराणसी का पहला मल्टी लेवल पार्किंग है। इस पार्किंग केंद्र का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में यातायात की समस्या से निजात दिलाना होगा। गोदौलिया, दशाश्वमेध समेत आस-पास के इलाकों में सड़कों पर वाहनों को खड़ा करने की समस्या से अब लोगों को छुटकारा मिलेगा।
स्मार्ट सिटी के सीईओ नगर आयुक्त के अनुसार, तीन घंटे के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया गया है। दो पहिया वाहन चालकों को तीन घंटे बाद 10 रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा।
टोकन खो जाने पर 20 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसमें 375 वाहन खड़े होंगे। ऑटोमैटिक टिकट प्रणाली टेस्टिंग प्रक्रिया में है और गार्ड द्वारा मैनुअल टिकट दे कर नगरवासी अपनी दो पहिया वाहन पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं। ग्राउंड प्लस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग है।