रोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : अवैध अंग्रेजी शराब को किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : रोहनिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा के निर्देशन में अपराध एव अपराधियों पर नियंत्रण तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों के चेकिंग अभियान के तहत रोहनिया इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने तस्करों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर राजातालाब ओवर ब्रिज की ढलान से एक सफेद रंग की पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें छुपाए गए अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि शराब को हरियाणा से लेकर बिहार तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मुन्ना गुप्ता उर्फ हरिओम गुप्ता निवासी चौटपुर कालोनी, थाना सेक्टर-20 नोएडा गौतमबुद्धनगर और राहुल कुमार उर्फ छोटू निवासी अदौली चक थाना पुनपुन पटना बिहार बताया। कब्जे से 36 पेटी और छह बोरियों में 702 पाउच 8pm अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 05 रुपये के करीब है। वहीं, वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक इंदुकान्त पांडेय, संदीप सिंह, इमरान खान, कांस्टेबल पीयूष कुमार और भजुराम शामिल रहे।