AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 20 AUG 2021 ⚡ 2670

वाराणसी : छात्रा की लाश मिलने के मामले में 3 से पूछताछ जारी, मुकदमा दर्ज कर भेलूपुर पुलिस कर रही छानबीन

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : जनपद मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा जो भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम क्षेत्र किराए पर फ्लैट लेकर सहेली के साथ रहकर कोचिंग करने वाली छात्रा की लाश सामनेघाट इलाके में बुधवार शाम को मिली थी। छात्रा के पिता द्वारा बेटी को गायब कर मारने का आरोप लगाने के पर पुलिस ने शुक्रवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया।


16 अगस्त से लड़की थी गायब


छात्रा के पिता और भाई का आरोप था कि उसकी सहेली का रिश्तेदार उसे बार-बार परेशान करता था। विरोध करते हुए छात्रा ने सहेली के रिश्तेदार को थप्पड़ मार दिया था। रिश्तेदार ने उसे जान से हाथ धोकर कीमत चुकाने की धमकी दी थी। वह कोचिंग करती थी। छात्रा 16 अगस्त को अपने कमरे अचानक गायब हो गई थी।


थानाध्यक्ष भेलूपुर रमाकांत दुबे ने मीडिया से बताया कि, तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छात्रा के पिता की तहरीर पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने 302, 354 और धारा 201 के तहत मुकदमा कायम किया है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : छात्रा की लाश मिलने के मामले में 3 से पूछताछ जारी, मुकदमा दर्ज कर भेलूपुर पुलिस कर रही छानबीन, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
20/08/2021
970
3
Google News + AMP Verified