AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 22 AUG 2021 ⚡ 1230

रोहनिया पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

थाना रोहनिया पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले चार अभियुक्त दिपेश कुमार उर्फ दीपू, राहुल सिंह उर्फ साजन, मिथिलेश कुमार यादव, आयुष कुमार को किया गिरफ्तार। कब्जे से एक अदद पिस्टल 9 एमएम व 2 अदद कारतूस जिन्दा 9 एमएम बरामद।

दिनांक 17-8-2021 को थाना रोहनिया क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू सनबीम स्कूल के मोड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने पिस्टल से फायर करके एक व्यक्ति को घायल कर दिया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 408/2021 धारा 504/307 भादवि पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 22-08-2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा अखरी तिराहे से चार अभियुक्त दिपेश कुमार उर्फ दीपू, राहुल सिंह उर्फ साजन, मिथिलेश कुमार यादव, आयुष कुमार को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त दिपेश कुमार उर्फ दीपू के कब्जे से एक अदद पिस्टल 9 एम.एम. बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दिपेश कुमार उर्फ दीपू पुत्र देवेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम छितौनी कोट, थाना रोहनियां, जनपद – वाराणसी, उम – लगभग 29 वर्ष।
2. राहुल सिंह उर्फ साजन पुत्र संतोष सिंह, निवासी ग्राम रामपुर काशीपुर, थाना रोहनिया, वाराणसी, उम्र लगभग 30 वर्ष।
3. मिथिलेश कुमार यादव पुत्र विरेन्द्र प्रताप यादव, निवासी ग्राम सुसुवाही, थाना लंका, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 28 वर्ष।
4. आयुष कुमार पुत्र अमरेश कुमार, निवासी प्रभाराज अशोक पुरम कालोनी, थाना लंका जनपद वाराणसी, उम्र लगभग9 23 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 408/2021 धारा 504/307 भा0द0वि0 व 7 सी.एल.ए. एक्ट
2. मु0अ0सं0 410/2021 धारा 3/25/7/27 आर्म्स एक्ट

बरामदगी-
एक अदद पिस्टल 9 एमएम व 2 अदद कारतूस जिन्दा 9 एमएम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती
2. SSI जमीलुद्दीन
3. उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा
4. हे0का0 महेन्द्र कुमार
5. का0 प्रदीप कुमार मद्देशिया
6. का0 जुगनू पासवान
7. का0 धीरेन्द्र कुमार

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
रोहनिया पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
22/08/2021
589
3
Google News + AMP Verified