वाराणसी : बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा किया गया लोको असेम्ब्ली शॉप का गहन निरीक्षण
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना की महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा आज दिनांक 02-09-2021 को परिसर स्थित लोको असेम्बली शॉप एवं लोको फ्रेम शॉप का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा इस शॉप में होने वाले कार्यों की समीक्षा की एवं लोको की गुणवत्ता में और बेहतरी लाने के साथ ही समय और मानव शक्ति दोनों की बचत करने पर भी जोर दिया।
महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य करने लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ताली बजाकर सराहना की और उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि लोको असेम्बली शॉप बरेका का एक महत्वपूर्ण शॉप है जहां लोको निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण एवं अधिकांश कार्य किया जाता है साथ ही यहां लोको निर्माण का अंतिम रूप दिया जाता है ।
कर्मशाला निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ए.के.राठौर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संतोष शुक्ला, मुख्य विद्युत इंजीनियर पी.पी.राजू, मुख्य विद्युत इंजीनियर/सर्विस&प्रोग्रेस एम.के.गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन नीरज जैन, मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको अनन्त सदाशिव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक विजय सहित काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे ।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

