भिखारीपुर तिराहे पर क्षेत्रीय व्यापारियों और पत्रकारों द्वारा खाने का किया गया वितरण
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : सोमवार दिनांक 6 अप्रैल को थाना-मंडुवाडीह अंतर्गत भिखारीपुर तिराहे पर क्षेत्रीय व्यापारियों और पत्रकारों के सौजन्य से असहाय लोगों को खाने का वितरण किया गया, जिसमें पत्रकार धनराज कुमार, भिखारीपुर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम प्रजापति आदि शामिल रहे।
बता दें की वाराणसी जनपद सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके वजह से असहाय लोगों को खाने और जरूरत की चीजों को लेकर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस संकट के परिस्थिति में आगे आकर लोगों की मदद करना काबिले तारीफ है। हालांकि देश भर की जनता अपने स्तर से आगे आकर ऐसे सराहनीय कार्य कर रही है जिससे लॉकडाउन की स्थिति में असहाय लोगों तक मदद पहुँच रही हैं।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
06/04/2020
599
3