AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 CHIEF EDITOR 🕛 09 SEP 2021 ⚡ 1551

महिलाओं के कपड़े की सजावट करने वाले लटकन में ला रहे 682.75 ग्राम सोने के साथ एयरपोर्ट से 1 गिरफ्तार

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX 184 से बुधवार को शारजाह से आए एक यात्री जिसका नाम रामधवन सिंह है और कुशीनगर जिले के छपरा हाता का रहने वाला है। उसके ऊपर कस्टम विभाग के अधिकारियों शक हुआ जिसके बाद उसकी अलग से चेकिंग कराई गई। जिसमें उसके पास से 682.75 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 33,11,337 रुपए बताई जा रही है। जिसे उसके द्वारा महिलाओं के कपड़े सजाने के प्रयोग में लाये जाने वाले लटकन में गोल्ड के 130 छोटे-छोटे टुकड़े मोतियों के रूप में ढाला गया था। चूंकि सोने की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा थी इसलिए उक्त यात्री को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोना कहां देना था और इसमें और कितने लोग संलिप्त हैं, इसकी जानकारी मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाल कर पता लगाया जा रहा है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
महिलाओं के कपड़े की सजावट करने वाले लटकन में ला रहे 682.75 ग्राम सोने के साथ एयरपोर्ट से 1 गिरफ्तार, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
09/09/2021
726
3
Google News + AMP Verified