वाराणसी : रोहनिया थाना अंतर्गत मोहनसराय और भदवर पुलिस चौकी का हुआ उदघाटन, बढ़े कार्यक्षेत्र
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : एसपी ग्रामीण अमित वर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और लोगों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत नए पुलिस चौकियों की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत आज रोहनिया थाना अंतर्गत मोहनसराय और भदवर पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया और उनके कार्यक्षेत्रों में नए गाँव भी जोड़े गए।
पुलिस चौकी मोहनसराय थाना रोहनिया का बड़ा और व्यस्त क्षेत्र है। यह एरिया नेशनल हाइवे (जीटी रोड) पर स्थित है और वाराणसी ग्रामीण के थाना राजातालाब की सीमा से सटा है। मोहनसराय पुलिस चौकी के तहत 13 ग्रामसभा नरउल, कनेरी, भदईपुर, जमीन कनेरी, मिल्कीचक, बीकापुर, घमहापुर, दरेखू, शहवाबाद, करनाडाड़ी, जगतपुर, मोहनसराय, बैरवन और हरिहरपुर को सम्मिलित किया गया है। जिसका उदघाटन एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने शनिवार को किया।
पुलिस चौकी भदवर थाना रोहनिया वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र की चौकी है, जो नेशनल हाइवे (जीटी रोड) पर स्थित है। यह चौकी मोहनसराय, चौकी अखरी व चौकी मातलदेई की सीमा क्षेत्र से लगी हुई है। नवसृजित पुलिस चौकी भदवर के तहत 13 ग्राम सभा संगहट, खुशीपुर, पण्डितपुर, बन्देपुर खुशियारी, देलहना, फरीदपुर, भदवर, मिसिरपुर, मडांव, कादीपुर, गंगापुर रामपुर, जफराबाद को सम्मिलित किया गया है। जिसका उदघाटन CO सदर चारु द्विवेदी किया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

