सड़क पर गिरा बिजली का खंभा, साइकिल सवार हुआ घायल - गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा हाथी मार्ग पर बङौरा बाजार के पास मंगलवार की शाम तेज हवा के कारण एक पेड़ बिजली के तार पर गिर गया। इस घटना के बाद अचानक बिजली का खंभा सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान सड़क से गुजर रहा एक साइकिल खंभे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का नाम सोमारू बनवासी निवासी खरगूपुर बताया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुंच कर, घायल को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार ले गई, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार संयोग अच्छा था कि जिस वक्त बिजली का खंभा सड़क पर गिरा उस समय उसमें लाइन कटी हुई थी। अन्यथा काफी ज्यादा संख्या में लोग बिजली के तार की चपेट में आकर हताहत हो सकते थे।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

