ज्वाला शक्ति संगठन ने सम्मान समारोह व प्रेस वार्ता का किया आयोजन, मुख्य अतिथि रहे लेनिन रघुवंशी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : ज्वाला शक्ति संगठन द्वारा बेटा बचाओ अभियान पूरे भारत देश मे चलाया जा रहा है। वर्तमान समय मे संगठन द्वारा 354 आई0पी0सी0 (छेडछाड) 376 आई0पी0सी0 (दुष्कर्म) 498 ए आई0पी0सी0 (दहेज प्रथा) जैसे कानून का समाज मे हो रहे दुरुपयोग के बारे मे लोगो को जागरुक करने व न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज मे महिला सम्मान के हित मे निर्मित कानूनो का दुरुपयोग करने वाली कुछ महिलाओ के द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से निर्दोष युवाओं व परिवारो का दोहन ना हो सके और वास्तविक पीडिता भी शंका की दृष्टि से ना देखी जा सके।
वर्तमान समय मे हृदय विदारक घटित घटना अधिवक्ता चेग्वेवारा रघुवंशी के इकलौते पुत्र स्व0 नचिकेता के आत्महत्या के मामले के बाद समाज मे बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर स्कूल, प्रशासन और सरकार जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का पालन कराने के प्रति संकल्पबद्ध हो इसके लिए भी लोगो को जागरुक करने का कार्य संगठन द्वारा किया जा रहा है । उक्त मामले मे पुलिस के उदासीन रवैये के कारण पीडित पिता को न्याय दिलाने हेतु न्यायिक मार्ग को प्रशस्त करने के पहल मे भागीदारी करने वाले युवा अधिवक्ताओ का आज सम्मान समारोह व प्रेस वार्ता आर्य समाज मन्दिर मे आयोजित की गयी।
जिसमे प्रमुख रुप से भागीदारी निभाने वाले युवा अधिवक्ता ऋषिकांत सिंह, सन्दीप कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, अंकुर पटेल, सूर्य कुमार यादव, देवेन्द्र सिंह परमार, कमलेश सिंह कुशवाहा, रजतकांत सिंह, रुद्रकांत सिंह, अजय कुमार प्रजापति, नवीन सिंह नेगुरा, अंकुर प्रकाश सहित 21 अधिवक्ताओ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 लेनिन रघुवंशी जी दलित अधिकारो के लिए संकल्पित मानवाधिकार कार्यकर्ता व 2021 मे नोबेल पुरस्कार हेतु नामित व विशिष्ट अतिथि श्री अभय प्रजापति जी प्रदेश अध्यक्ष स्वाभिमान एकता मंच व विशिष्ट अतिथि श्रुति नागवंशी मानवाधिकार कार्यकर्ती व महिला व बाल अधिकार व बच्चियो के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए प्रयासरत व 2021 मे नोबेल पुरस्कार हेतु नामित समाज सेविका द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश प्रजापति ज्वाला शक्ति संगठन प्रभारी वाराणसी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन चेग्वेवारा रघुवंशी एडवोकेट पूर्व सन्युक्त मंत्री प्रशासन दी सेण्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी द्वारा किया गया ।