वाराणसी : मंडुवाडीह पुलिस द्वारा 03 चोरियों का किया गया खुलासा, सराफा कारोबारी सहित 3 गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : मंडुआडीह पुलिस द्वारा आज तीन चोरियों का खुलासा किया गया। जिसके तहत 2 आरोपियों व माल खरीदने वाले 1 सराफा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। एडीसीपी वरूणा जोन प्रबल प्रताप सिंह व एसीपी कैंट ने अभियुक्तों को मंडुआडीह थाने पर मीडिया के सामने पेश किया और गिरफ्तारी संबन्धित जानकारी दी।
एडीसीपी वरूणा जोन ने बताया की मंडुआडीह थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए इंस्पेक्टर मंडुआडीह परशुराम त्रिपाठी द्वारा 3 टीम बनाई गई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर 1.30 बजे महावीर दूबे (24 वर्ष) निवासी पड़ाव थाना मुगलसराय, जित्तू गौंड उर्फ जितेंद्र (24 वर्ष) निवासी थाना भेलूपुर व माल खरीदने वाले 1 सराफा कारोबारी वारिस सेठ उर्फ छोटू (37 वर्ष) को बीएलडब्ल्यू व पियरी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लाख दस हजार (110000) रुपये कैश व 01 सोने की अंगूठी व 03 मोबाइल फोन व चोरी में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा पूछताछ में महावीर व जित्तू द्वारा की गई चोरीयों की जानकारी देते हुए बताया गया की हमारी मुलाकात चौकाघाट जेल में हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद काम की तलाश कर रहे थे, लॉकडाउन लग जाने के वजह से पैसों की किल्लत होने लगी। जिसके बाद 12 मई 2020 को रिटायर्ड फौजी उदय प्रताप सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात चोरी किए। उसके बाद 9 सितम्बर को हम लोगों ने नई बस्ती मड़ौली स्थित फौजी रविन्द्र सिंह यादव के यहाँ से जेवरात चोरी किए और उसे 40 हजार रुपये में सराफा कारोबारी वारिस सेठ उर्फ छोटू को बेच दिए। शिवनगर कॉलोनी भुल्लनपुर में 10 सितम्बर को जेवरात व 10 हजार रुपए नगद की चोरी की गई और जेवर को 70 हजार रुपये में फिर से वारिस सेठ उर्फ छोटू को बेच दिया गया। आज हम लोग बरेका में रेकी करने जा रहे थे जहां पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक श्रीराम नरेश यादव, उपनिरीक्षक ईश्वर दयाल दूबे, उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह, उपनिरीक्षक अश्विनी राय, आरक्षी मोहित मीणा व प्रधान आरक्षी सुरेश सरोज शामिल रहें।