MGKVP CUT OFF LIST 2021 : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 10 पाठ्यक्रमों का कट आफ जारी
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
MGKVP : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने स्नातक के दस पाठ्यक्रमों बीम्यूज, बीएफए, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, बीए-आनर्स (मास कम्युनिकेशन), बीए-एलएलबी, बीएससी (आनर्स)-कृषि, बीए, बीकाम, बीएससी (बायो व गणित) में दाखिले के लिए सोमवार देर शाम कट आफ जारी कर दिया है। प्रथम चरण में सीट के सापेक्ष चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को मैसेज के माध्यम से ऑनलाइन काउंसिलिंग के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। नीचे कटऑफ की पूरी लिस्ट दी गई है।
BA
सामान्य : 352-128
इडब्ल्यूएस : 224-48
ओबीसी : 228-112
एसी : 224-88
एसटी : 216-112
BCOM
सामान्य : 306-224
इडब्ल्यूएस : 264-224
ओबीसी : 246-216
एसी : 264- 192
एसटी : 232-208
BSC MATH
सामान्य : 312-168
इडब्ल्यूएस : 248-152
ओबीसी : 248-160
एसी : 240-112
एसटी : 224-128