डीसीपी वरूणा जोन व एसीपी कैंट ने मंडुवाडीह चौराहे पर लगे जाम को लेकर लगाई फटकार, खुद संभाली यातायात व्यवस्था
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : गुरुवार की शाम मंडुवाडीह चौराहे से डीसीपी वरूणा जोन विक्रांत वीर व एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह गुजर रहे थे। तभी चौराहे पर जाम की भीषण जाम देखकर दोनो अधिकारी अपनी गाड़ियों से उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने लगे। आलाधिकारियों को गाड़ी से उतरता देख वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। वहीं पुलिस आलाधिकारियों को देखते ही बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ी करने वाले वाहन स्वामियों/चालको में अफरातफरी मच गयी और वो अपनी गाड़ियों को सड़क से हटाते हुए दिखे। कुछ ही देर में यातायात सामान्य हो गया और जाम खत्म हुआ।
डीसीपी वरूणा जोन विक्रांत वीर ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना सुबह और शाम इस चौराहे पर जाम लगा रहता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी केवल वाहनों का फोटो खींच कर चालान करने में व्यस्त रहते हैं और आराम फरमा रहे होते हैं। चौराहे पर जाम लगने का मुख्य कारण आसपास के अधिकांश दुकानदार हैं। जिनके दुकानों के बाहर बाइक व गाड़िया बेतरतीब तरीके से खड़ी होती हैं, जिसके वजह से चौराहे पर जाम की स्थिति प्रतिदिन पैदा हो जाती है।