VARANASI NEWS : SP देहात ने इन 5 थानों पर की नई तैनाती, 8 इंस्पेक्टर व 3 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने चोलापुर, रोहनिया, फूलपुर, सिंधोरा व बड़ागांव थाने पर नए थाना प्रभारियों की तैनाती की है। जिसमें मुन्ना राम को थाना फूलपुर, विमल कुमार मिश्र को थाना रोहनियां, राजीव कुमार सिंह को थाना चोलापुर और जगदीश कुशवाहा को बड़ागांव थाने की नई ज़िम्मेदारी दी गई है। सुनील कुमार सिंह को थानाध्यक्ष फूलपुर से थानाध्यक्ष सिंधोरा की नई ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं कुछ लोगों के कार्य क्षेत्र में बदलाव भी किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं।
1) रामबाबू पटेल को पुलिस लाइन से प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ/नारकोटिक्स
2) अब्दुल वसीम को पुलिस लाइन से प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ/आईजीआरएस
3) हरिनाथ प्रसाद भारती को प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनिया से प्रभारी डीसीआरबी/चिल्ड्रेन मिसिंग सेल/मिसिंग पर्सन सेल/पासपोर्ट सेल/एच0एस सेल
4) मनीष मिश्र को थाना चौबैपुर से प्रभारी क्राइम ब्रांच देहात स्वाट टीम
5) इमरान खाँ को थाना सिंधोरा से मीडिया सेल
6) बैजनाथ सिंह को थाना चौबेपुर से चौकी इंचार्ज कैथी थाना चौबेपुर
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने सभी को तत्काल आदेश का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया है।