AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 AAKASH TIWARI 🕛 24 SEP 2021 ⚡ 1347

वाराणसी : नगर निगम की लापरवाही के चलते महीनों से रोड पर बह रहा सीवर का गन्दा पानी, लोग बेहाल

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : मंडुवाडीह बाजार में विगत 2 महीने से नगर निगम कर्मियों द्वारा सीवर सफाई के नाम पर सड़क खोद कर सीवर खोल दिया गया जिसका बफबुदार पानी सड़क पर बह रहा है जिसकी महक से आसपास के दुकानदारों का बुरा हाल है जिसके चलते स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम से अच्छा तो ग्राम प्रधान था की ऐसी समस्या होने पर वह गांव के होने के नाते उस समस्या को दूर करने में सहयोग करते थे लेकिन नगर निगम में आने के बाद तो स्थिति और बदतर हो गयी।

बताते चले की मंडुवाडीह आर0ओ0बी के नीचे सीवर की मुख्य लाइन है जिसे गंगा प्रदूषण द्वारा बनवाया गया था लेकिन आर ओ बी के पिलर की पाइलिंग के समय यह पाइप ध्वस्त हो गयी यहां के स्थानीय निवासियों के विरोध करने पर सेतु निगम द्वारा सड़क के एक छोर पर ब्रांच लाइन डाल दी गयी और दूसरे छोर को छोड़ दिया गया जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय निवासी भुगत रहें। कुछ दिन पहले नगर आयुक्त के साथ कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व जल निगम के अधिशासी अभियंता ओ पी सिंह व जूनियर इंजीनियर प्रीति अपने कर्मचारियों के साथ आकर यहां का निरीक्षण किया और अधिशासी अभियंता ने खुद अपने मातहतो से कहा की आर ओ बी के नीचे की सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है और स्थानीय नागरिकों को सड़क के दूसरी छोर पर जल्द से जल्द सीवर ब्रांच लाइन बिछाने का आश्वासन दिया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात निकला और उनके कर्मचारियों द्वारा सड़क के एक छोर पर बिछे सीवर लाइन को साफ कर दिया गया तथा स्थानीय लोगों की शिकायत पर जाम हुए सीवर को खोद कर छोड़ दिया गया जिसके चलते यहां की स्थिति दयनीय हो गयी और यहां के निवासी तब से लगातार नगर निगम व जलकल विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के यहां गुहार लगाते रहें लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते रोजाना लोग इस सीवर में गिर कर चोटिल होकर मन ही मन जिम्मेदारों को कोस रहें।

इस खुले सीवर से कुछ ही फ़ीट की दूरी पर आदर्श स्पोर्टिंग क्लब का दुर्गा पूजा पंडाल सजता है लेकिन स्थानीय नागरिक ने बताया की हम लोगों द्वारा कई बार स्थानीय सभासद से इस बाबत बात की गयी लेकिन आश्वासन के सिवा अभी तक कुछ भी नही मिला। यहां के लोगों का यह भी कहना है की अगर किसी के यहां घर के रुके हुए पानी मे डेंगू का लार्वा मिलता है तो नगर निगम उन्हें नोटिस थमा देता है लेकिन महीनों से सड़क पर बह रहे सीवर के गंदे जल से क्या डेंगू या अन्य संक्रामक रोग फैलने की आशंका नही है।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : नगर निगम की लापरवाही के चलते महीनों से रोड पर बह रहा सीवर का गन्दा पानी, लोग बेहाल, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
24/09/2021
615
3
Google News + AMP Verified