वाराणसी : मंडुवाडीह चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा, उपचार के दौरान हुई मौत
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौराहे के समीप बीती देर रात विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय कुमार मौर्या उर्फ बिन्नू 29 वर्ष निवासी मंडुवाडीह तिराहा की लस्सी की दुकान थी। जिसके लिए वो अपनी प्लसर बाइक UP65 CY 1672 से दूध लेने के लिए जा रहा था, अभी वो चौराहे पर पहुंचा ही था की जानकारी के अनुसार उसे विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें विनय गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों को जब सूचना मिली तो उन्हें नजदीक के ही एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान विनय की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी पिंकी देवी और एक 2 वर्षीय पुत्री छोड़ गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर इस मामले में मंडुवाडीह पुलिस ने आईपीसी की धारा 279/427/304-A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।