वाराणसी : जीआरपी मंडुवाडीह ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ एक को किया गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन के जी आर पी चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव व हेड कॉन्स्टेबल अरविंद भारद्वाज व अपनी टीम के साथ मंगलवार की सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर गस्त लगा रहे थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की 1 व्यक्ति स्टेशन के द्वितीय द्वार के बाहर स्टैंड में चोरी की बाइक व मोबाइल बेचने हेतु खड़े हैं सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव ने प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 8 के बाहर के स्टैंड पर खड़े 1 संदिग्ध को पकड़ कर उनके पास से बाइक व एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया पकड़े गए आरोपी में राहुल निवासी शहशांहपुर थाना रोहनिया का निवासी है पूछताछ में इसने बताया की यह स्टेशन परिसर व बाहर यात्रियों के सामान व बाइक चोरी करता है इसके ऊपर वाराणसी जी आर पी व मिर्जापुर में भी मुकदमे दर्ज हैं।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
28/09/2021
537
2