वाराणसी : चेतगंज पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे 2 हुक्काबार पर मारा छापा, संचालक समेत 4 गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : हुक्का बार संचालन की सूचना पर चेतगंज पुलिस ने तेलियाबाग स्थित जंगल कैफे व काशी रेस्टुरेंट के संचालकों समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर जगदीश राम के अनुसार अवैध रुप से संचालित हुक्काबार की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद तेलियाबाग स्थित कमल गुप्ता के मकान में जंगल कैफे व काशी किचन रेस्टोरेन्ट में छापामारी की गई। जहां से हुक्के का सेवन कर रहे लोगों के साथ संचालक, रिसेप्शनिस्ट सुजीत कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रताप निवासी राजादरवाजा, अमन पाण्डेय निवासी प्रहलादघाट, शाद अरशद, अभय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 8 हुक्का भी बरामद किया गया है, चेतगंज पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 269/270 व 3 माहमारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जगदीश राम, सब इंस्पेक्टर आदित्य सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील गोड़, हेड कांस्टबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल सचिन सिंह व कांस्टेबल सतीश यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।