पीएम मोदी की तस्वीर और वीडियो क्लिप को गलत तरीके से इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : 28 सितंबर को किसी अराजक तत्व द्वारा पीएम मोदी की फोटो और एक वीडियो को गलत तरीके से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया था। जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के निर्देश पर लोहता पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें के वांछित अभियुक्त अभय शंकर त्रिपाठी निवासी लोहरापुर, जनपद वाराणसी को कोरौती चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि आरोपी को चौकी प्रभारी कोटवा एसआई दिनेश कुमार मौर्या, का0 श्रवण कुमार और का0 मनोज कुमार द्वारा कोरौती चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

