योगी आदित्यनाथ ने 20-टीका एक्सप्रेस के 7 वाहनों को दिखाई हरी झंडी, टीकाकरण केंद्र का किया उद्घाटन
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के आखिरी दिन सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम से 20-टीका एक्सप्रेस के 7 वाहनों का हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन व सहयोग से केयर इंडिया की ओर से कोविड टीका एक्सप्रेस चलायी गयी हैं।
सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में 20 कोविड टीका एक्स्प्रेस का संचालन होगा, जिसमें दो-दो वाहनों प्रति विकास खंड एवं नगर क्षेत्र में चार वाहन चलायी जाएंगी। इन टीका एक्स्प्रेस वाहनों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ बीवी सिंह सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।