वाराणसी : खराब सड़क का विरोध करने पर सपा कार्यकर्ताओं को घसीटे हुए पुलिस ले गई थाने
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल के क्षेत्र में खराब सड़क का समाजवादी कार्यकर्ता धरना देकर विरोध कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा सबको घसीटते हुए थाने ले जाया गया। हुकुलगंज इलाके मे खराब सड़क के विरोध में समाजवादी पार्टी ने धरना दिया। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है की जिले की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो चुकी है और इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कोई भी पहल सरकार द्वारा नहीं की जा रही है।
लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विगत कई दिनों से लगातार सड़क बनवाने की मांग करते आ रहे है लेकिन इस दिशा कोई ठोस पहल नहीं की गई। इसी के विरोध में कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए उतर गए। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं ने दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री के इशारे पर खराब सड़क का विरोध करने वालो को हिरासत में लिए गया है।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

