AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 AAKASH TIWARI 🕛 08 OCT 2021 ⚡ 1909

वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इन 7 थानों पर की नई तैनाती, 5 उप निरीक्षकों को मिला मौका

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : आज दिनांक 08-10-2021 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत निम्नांकित निरीक्षक / उ0नि0 ना०पु० को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया।

1) निरीक्षक ना०पु० श्री राजेश कुमार सिंह - प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध से प्रभारी निरीक्षक, थाना कैण्ट
2) निरीक्षक ना०पु० श्री परशुराम त्रिपाठी - प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डुवाडीह से गैर इकाई स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त
3) निरीक्षक ना0पु0 श्री कुलदीप दूबे - प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा से प्रभारी निरीक्षक, थाना आदमपुर
4) निरीक्षक ना0पु0 श्री सिद्धार्थ मिश्रा - प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर से वाचक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी
5) उ0नि0 ना0पु0 श्री आशीष मिश्रा - पीआरओ अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध से थानाध्यक्ष दशाश्वमेध
6) उ0नि0 ना०पु० श्री अर्जुन सिंह - चौ0प्र0 चितईपुर, थाना चितईपुर से थानाध्यक्ष सारनाथ
7) उ0नि0 ना0पु0 श्री नागेश कुमार सिंह - थानाध्यक्ष सारनाथ से पुलिस लाईन
8) उ0नि0 ना०पु० श्री रमेश - थानाध्यक्ष चितईपुर से प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ
9) उ0नि0 ना0पु0 श्री राजीव कुमार सिंह - पीआरओ पुलिस उपायुक्त काशी जोन से थानाध्यक्ष मंडुवाडीह
10) उ0नि0 ना०पु श्री मिर्जा रिजवान बेग - पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष चितईपुर
11) उ0नि0 ना0पु0 श्री मिथिलेश यादव - पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष लक्सा

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इन 7 थानों पर की नई तैनाती, 5 उप निरीक्षकों को मिला मौका, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
08/10/2021
944
2
Google News + AMP Verified