AAGAZ INDIA
TRUTH BEHIND THE NEWS

🔰 SANJEEV KR TIWARI 🕛 13 OCT 2021 ⚡ 1329

वाराणसी : एनडीआरएफ और पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे को लेकर संयुक्त मॉक अभ्यास

सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लि‍ये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।

वाराणसी : आपदा जोखिम नियुनीकरण मुहीम के तहत कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 वीं वाहिनी वाराणसी की टीमें आपदा प्रबन्धन एवं बचाव हेतु उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मॉक अभ्यास कर रहीं हैं, उसी कड़ी में आज बनारस रेलवे स्टेशन पर श्री अभिषेक कुमार राय उप कमांडेंट की अगुवाई में एनडीआरएफ, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल, जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के अन्य हितधारकों द्वारा संयुक्त रूप से रेल दुर्घटना पर एक मेगा मॉक अभ्यास किया गया ।

मॉक एक्सरसाइज के दौरान ट्रेन दुर्घटना पर एक परिदृश्य तैयार किया गया, जिसमें एक ट्रेन हादसे के दौरान कुछ यात्री अंदर फंस गए । तदनुसार, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना के बारे में सूचित किया गया, जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया । एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया । घटना स्थल पर पहुंचने पर एनडीआरएफ की टीम ने प्रारंभिक आकलन किया और साथ ही ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए गए । आकलन के तुरंत बाद टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाया गया । इसी बीच एक पैसेंजर बोगी में भीषण आग लग गई जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया और मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया । इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पोंस सिस्टम (IRS) के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया गया और इसका पालन किया गया ।

मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य हितधारकों के बीच समन्वय बनाना और उपचारात्मक उपाय करना, संसाधनों की दक्षता की जांच करना और प्रतिक्रिया तंत्र की जांच करना और प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखना था । इस अभ्यास में डीआरएम, एडीआरएम, डीडीएमए, आरपीएफ, एडीएसओ, एआरटी एवं अन्य पूर्वोत्तर रेलवे शाखा के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी, राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवा, पीएसी, स्काउट गाइड, नेहरु युवा केंद्र, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, आरटीओ, नगर निगम, गैर सरकारी संगठन, मीडियाकर्मी और स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।

varanasi news in hindi

वाराणसी न्यूज़

ऐसी खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें!
JOIN WHATSAPP GROUP
वाराणसी : एनडीआरएफ और पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे को लेकर संयुक्त मॉक अभ्यास, varanasi news in hindi, वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
SANJEEV KR TIWARI
13/10/2021
773
1
Google News + AMP Verified