वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रनेता गौतम मिश्रा पर चली गोली, हमलावर फरार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रनेता गौतम मिश्रा उर्फ बल्लू पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। गोली छात्रनेता के बाएं जांघ में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम वाराणसी से अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी चोलापुर थानाक्षेत्र के गोसाईंपुर चौकी क्षेत्र के पलही पट्टी स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास तीन-चार बदमाशों ने रास्ते में घेर कर गोली चला दी। जिसमें गौतम के बाएं जांघ में गोली लगी है।
जिसके बाद घायल छात्रनेता को गोसाईपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें सिंह मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। गौतम मिश्रा विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में इस बार उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिये दावेदार हैं और सिंधौरा थाना क्षेत्र के महगांव के निवासी बताये जा रहे हैं।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
AAKASH TIWARI
27/10/2021
486
3
