वाराणसी : आज शनिवार को मिले 252 कोरोना पॉजिटिव केस, 468 मरीज हुए स्वस्थ एक्टिव केस 2201
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : कोविड की तीसरी लहर 01 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। जिसके बाद जनपद में आज मिले 4796 जांच रिपोर्ट के अनुसार 252 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 463 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 5 मरीजों को इलाज के बाद आज घर वापस हुए है और अबतक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2201 हो गई है।
अब तक 328296 जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 10923 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 8715 मरीज होम आइसोलेशन और 65 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
29/01/2022
236
2
