वाराणसी : जैतपुरा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : जैतपुरा थाना अंतर्गत 9 फरवरी की रात सरैया चौकी के भरौटी इलाके में रहने वाले बेलाल अहमद की पत्नी शबीना बीबी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी थी। मृतिका के परिजनों ने थाना जैतपुरा पर दहेज प्रतड़ना और दहेज ह्त्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया था। जैतपुरा पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आज मुकदमें से सम्बंधित दो अभियुक्तों मृतिका के पति बेलाल अहमद निवासी A-39/198A-61 सरैया भरौटी थाना जैतपुरा और वकील अहमद निवासी A-39/198A-61 सरैया भरौटी थाना जैतपुरा को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जैतपुरा थानाक्षेत्र में हुई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतिका के भाई द्वारा अपनी बहन के पति, ससुर, देवर और ननद पर दर्ज कराये गए दहेज़ प्रतड़ना और दहेज़ हत्या से सम्बंधित मुदकमा दर्ज कराया था। इस पूरे मामले की जांच एसीपी चेतगंज संतोष मीणा कर रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल दुबे, हेडकांस्टेबल हरिशंकर पाल, हेडकांस्टेबल अकबर अली एवं कांस्टेबल पंकज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़

