वाराणसी : 48 घंटे के अंदर चौक पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : श्रीमान पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 16/02/2022 को समय सुबह 09:30 बजे विशेश्वरगंज तिराहे पर मु0अ0सं0 21/2022 धारा 363,366 IPC se संबंधित पीड़िता रश्मि(काल्पनिक नाम) उम्र 13 वर्ष को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु महिला कांस्टेबल की सुपुर्दगी में अस्पताल भेजा गया
अभियुक्त का विवरण : रवि शर्मा उर्फ सोनू पुत्र कमलेश शर्मा निवासी गोला गली चौक काशी कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास : मु0अ0सं0 21/2022 धारा 363,366 IPC थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
घटना का संक्षिप्त विवरण : श्रीमती रेखा देवी पत्नी आशुतोष श्रीवास्तव निवासी गोला गली थाना चौक मूल पता सतनी सराय भृगु आश्रम थाना कोतवाली जनपद बलिया जो अपने परिवार के साथ गोला गली में सपरिवार निवास करती है जिविको पार्जन के लिए पति पत्नी एवं बेटा प्राइवेट नौकरी करते है कुमारी रश्मि(काल्पनिक नाम) जिसकी उम्र 13 वर्ष है को उसके पड़ोसी रवि शर्मा उर्फ सोनू पुत्र कमलेश शर्मा निवासी गोला गली थाना चौक शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 16/02/2022 को समय सुबह 09:30 बजे विशेश्वरगंज तिराहे से पीड़िता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
1. उपनिरीक्षक श्री गौरव उपाध्याय थाना चौक
2. आरक्षी वीरेंद्र पाल थाना चौक
3. महिला आरक्षी रोशनी थाना चौक