UP ELECTION 2022 : वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों पर कुल 58.80 फीसदी के साथ मतदान समाप्त
सार : हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये नीचे क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी खबर के लिये आगाज इंडिया न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
वाराणसी : विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में जनपद वाराणसी की आठों विधानसभा सीट पर शाम छह बजे तक कुल 58.80 फीसदी मतदान हुआ।जिसमें पिंडरा में 57.84 प्रतिशत, अजगरा में 61.82 प्रतिशत, शिवपुर में 63.48 प्रतिशत, रोहनिया में 60.34 प्रतिशत, वाराणसी उत्तरी में 56.82 प्रतिशत, वाराणसी दक्षिणी में 59.13 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 51.35 प्रतिशत, सेवापुरी में 61.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं शाम पांच बजे तक 52.79 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिंडरा में 53.4 प्रतिशत, अजगरा में 52.1 प्रतिशत, शिवपुर में 55.7 प्रतिशत, रोहनिया में 52.6 प्रतिशत, वाराणसी उत्तरी में 52.8 प्रतिशत, वाराणसी दक्षिणी में 53.2 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 48.5 प्रतिशत, सेवापुरी में 55.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
varanasi news in hindi
वाराणसी न्यूज़
⭐ SHARE THIS NEWS ⭐
⭐ LATEST NEWS ⭐
CHIEF EDITOR
07/03/2022
445
1